Posts

Showing posts with the label dharti maa

जननी जन्मभूमि

Image
जननी जन्मभूमि एक ऐसी कविता है जो हमारी धरती का महत्व बतलाती है। और यहाँ कवि ये उम्मीद करता है कि समय आने पे हम इसकी रक्षा भी करेंगे। और ये हमारा कर्तव्य भी है। क्यूंकि ये कहा गया है कि जिस भी वस्तु का हम उपयोग करते हैँ उसको बचाना हमारा काम बन जाता है ,या यूं कहें कि हमारा फ़र्ज़।