Posts

Showing posts with the label hindi poem

Nav varsh

Image
नव वर्ष हर्ष नव जीवन उत्कर्ष नव नव उमंग नव तरंग जीवन का नव प्रसंग नवल चाह नवल राह जीवन का नव प्रवाह गीत नवल प्रीति नवल जीवन की रीति नवल जीवन की नीति नवल जीवन की जीत नवल  हरिवंश राय बच्चन ***

जननी जन्मभूमि

Image
जननी जन्मभूमि एक ऐसी कविता है जो हमारी धरती का महत्व बतलाती है। और यहाँ कवि ये उम्मीद करता है कि समय आने पे हम इसकी रक्षा भी करेंगे। और ये हमारा कर्तव्य भी है। क्यूंकि ये कहा गया है कि जिस भी वस्तु का हम उपयोग करते हैँ उसको बचाना हमारा काम बन जाता है ,या यूं कहें कि हमारा फ़र्ज़।